संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
चित्तौड़गढ़। जिले की 12 महिलाओं ने मिलकर चित्तौड़ वासियों को जैविक सब्जियां उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है इस समूह ने चित्तौड़ जिले में एक जैविक सब्जी विक्रय केंद्र स्थापित किया है। शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन रतन कुमार स्वामी ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए यह एक अच्छी पहल है क्योंकि पर्यावरण में व्याप्त दूषित वातावरण का आमजन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है अगर व्यक्ति वही परंपरागत और प्राचीन विधियों से निर्मित उत्पादों को अपनाएं तो एक सीमा तक व्यक्ति स्वस्थ जीवन का यापन कर सकेगा। डीएम ने समूह के महिलाओं के साहसी कदम की सराहना की तथा महिला सशक्तिकरण की तरफ कदम बढ़ाने हेतु शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में डॉक्टर दीपा इंदौरिया कृषि विज्ञान केंद्र ने कहा की भोजन हमारे जीवन का आधार है और आधार अगर रसायन युक्त होता है तो वह हमें रोगों की तरफ धकेलता है ऐसे में इस तरह के जैविक सब्जी विक्रय केंद्र की स्थापना चित्तौड़ वासियों के लिए स्वस्थ रहने का नायाब तरीका है। इस विक्रय केंद्र का मुख्य उद्देश्य है जैविक खेती को बढ़ावा देना तथा सामान्य जन को जहर मुक्त भोजन की थाली उपलब्ध कराना है।सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि एक महिला समूह के द्वारा इस प्रकार का जनहित में अनूठा बीड़ा उठाना वाकई में तारीफ के काबिल हैं। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ लवकुश पाराशर ने कहा कि महिलाओ के इस समूह ने नाे प्राेफिट नाे लाेस पर स्वयं के परिवार के साथ- साथ शहर काे शुद्ध सब्जियां उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू की हैं। यह प्रयास सराहनीय हैं। डॉ पाराशर ने कहा कि वर्तमान में बिना केमिकल के सब्जी एवं फल मिलना मुश्किल काम है, जाे इस महिला समूह ने असान कर दिया हैं। संस्थान की राधा बसवाल ने संस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संस्थान पूर्णतया बिना किसी लाभ के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित है, जिसका मूलभूत उद्देश्य जैविक उत्पादों द्वारा कैंसर डायबिटीज जैसी महामारी से सामान्य जन को बचाया जा सके, साथ ही जो बचत होगी उसे भी समाज के स्वास्थ्य की सुरक्षा विविध जागरूकता कार्यक्रमों हेतु व्यय किया जायेगा।संस्था की मैना जैन, विजया भटनागर, शकुंतला शर्मा, राशि निगम, राधा बसवाल, चंदा शर्मा, रेखा गजरानी, चंद्रप्रकाश कंवर, कमला शर्मा एवं विजयलक्ष्मी शर्मा ने अतिथियाें का स्वागत करते हुए कार्ययाेजना बताई। कार्यक्रम में समरथलाल जैन, साई एस्ट्रो विज़न सोसायटी अध्यक्ष डॉ. संजय गील, चित्तौड़गढ़ लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक सोनी, दीपक वैष्णव, सुनील आगाल, सत्यप्रकाश निगम, शरद निगम, दिनेश मेनारिया, कुलदीप चंद्रावत, अशोक गजरानी, राकेश बसवाल, दिलीप कुमार जैन, निधि जैन, हेमराज गाडरी आदि माैजूद रहे।
Discussion about this post