संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
जावद। गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोदग्राम सुवाखेड़ा में लगाए गए विशेष शिविर में आज दिनांक 26 मार्च शनिवार को शिविर के चौथे दिन प्रातः काल रासेयो जिला- संगठक अधिकारी डॉ. एम. एस. सलूजा का आगमन हुआ। उन्होंने शिविर की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण कर शिविरार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
आज शिविरार्थियों द्वारा शिविर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने स्वादिष्ट भोजन बनाने में मदद की। बौद्धिक सत्र के दौरान पूर्व रासेयो छात्रा साक्षी नागर ने सभी स्वयंसेवकों को रासेयो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की एवं अपने अनुभव साझा किये। बौद्धिक सत्र के दूसरे चरण में “नशा मुक्त भारत अभियान के तहत” नशा मुक्ति केंद्र, नीमच से जीवन तिवारी तथा समर्पण फाउंडेशन एवं जन अभियान परिषद, जिला पंचायत, नीमच से पवन कुमरावत ने अपना संभाषण प्रस्तुत किया। वही कुमरावत ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया एवं यूथ क्लब बनाने की बात कही, साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान एप की जानकारी प्रदान की। इसी कड़ी में तिवारी ने नशे से होने वाली बीमारियों एवं उसके दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए नशे से मुक्ति के उपायों की शिवरार्थियों को जानकारी दी साथ ही रासेयो की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अंत में कुमरावत द्वारा शिविरार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान शिविरार्थी, ग्रामीण तथा रासेयो शिविर प्रभारी डॉ. आर. के. पैन्सिया, रासेयो शिविर सहायक गोपाल तिवारी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी संजय पंवार एवं सुश्री संध्या डूंगरवाल उपस्थित रहे।
Discussion about this post