संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
जावद। क्षेत्र के सिंगोली में समस्त सेन समाज की आस्था का केंद्र जाट स्थित समाज के आराध्यदेव संत शिरोमणि भगवान श्यामजी महाराज का भव्य (राधाकृष्ण मंदिर) जिसका मंदिर कमेटी द्वारा सागरानी माता के दरबार मे सेन समाज का अब तक का ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न हुआ मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेन समाज आतरी उपरमाल चौरासी बारवा क्षेत्र सहित दूर दराज के वरिष्ट समाजजनों की मौजूदगी में ( राधाकृष्ण) मंदिर कमेटी ने आय व्यय का ब्यौरा समाज की जाजम पर प्रस्तुत होने के तुरंत बाद समस्त सेन समाज द्वारा एक बार फिर पुनः समाजसेवी एवं वरिष्ट अध्यापक रमेश चन्द्र भाटी (कनेरा) को निर्विरोध अध्यक्ष पद की घोषणा पर पूरा पंडाल भगवान के जयकारों से गुज उठा सागारानी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में सर्व प्रथम समाज के आराध्यदेव भगवान श्यामजी महाराज के चित्र पर फूल माला व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। व मंदिर कमेटी द्वारा बैठक में सर्व प्रथम 21 मार्च 2022 तक का आय व्यय का लेखाजोखा समाजजनों को सुनाने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी जिस पर अध्यक्षपद के लिए चार उम्मीदवार के नाम सामने आये जिसमे कन्हैयालाल सेन (पालछा), वीरसेन (जाट), बाबूलाल सेन (आलोरी) व रमेश चन्द्र सेन कनेरा (वर्तमान अध्यक्ष) लेकिन तीनो उम्मीदवारों ने पुनः कनेरा निवासी रमेश चन्द्र भाटी की ईमानदारी, उत्तम कार्यशैली एवं उनकी सराहनीय सेवाओ के चलते उनका समर्थन करते हुए अपने नाम वापिस लेकर उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन प्रक्रिया से पूर्व नीमच जिला सेन समाज के अध्यक्ष दीपक कुमार गहलोत, कैलाश चन्द्र राठौड़ जिला समन्वय समिति अध्यक्ष, संतोष कुमार सेन निम्बाहेड़ा, गोपाल नीलमणि चितौड़, राधेश्याम सागरिया चितौड़ क्षेत्र, दिनेश कुमार सेन चितौड़ क्षेत्र, श्यामलाल सेन त्रिवेणी धाम अध्यक्ष बीगोद, रामेश्वरलाल सेन ताल, रमेश चन्द्र सेन तिलिसवा, मोहनलाल सेन प्रतापपूरा सहित कई समाजसेवियों ने समाज सुधार पर समाजजनों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन की पहचान कायम रखने वाले नीमच जिला युवा सेन समाज अध्यक्ष भरत कुमार शिशोदिया ने किया कार्यक्रम के अंत ने समाजजनों ने मातारानी के दरबार भोजन प्रसादी ग्रहण की।
Discussion about this post