मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश के निर्देशन व एसडीओपी संजीव कुमार मुले व थाना प्रभारी मनासा के एल दांगी के मार्गदर्शन में दिनांक 21 दिसम्बर मंगलवार को मनासा थाना क्षेत्र की कंजार्डा चौकी प्रभारी की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घरेलू गैस को अवैध तरीके से वाहन में भरते हुए पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
जानकारी अनुसार चौकी प्रभारी हर्षिता सावरिया को मुखबिर द्वारा दी गई। सुचना पर कार्यवाही करते हुए सुरेश पिता घासी गिर गोस्वामी उम्र 42 वर्ष निवासी कंजार्डा व रामपाल पिता शांतिलाल राठौर उम्र 37 वर्ष निवासी रतनगढ़ को अवैध मारूति ओमनी क्रमांक आर जे 09 युए 9817 में घरेलू गैस रिफलिंग कर रहा है। उक्त सूचना पर टीम बनाकर घटना स्थल पहुंचे व उनके विरुद्ध धारा 285, 286, 287 भादवि एवं 3/ 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्य में चौकी प्रभारी कंजार्डा सुश्री हर्षिता सांवरिया व उनकी टीम नवीन हाड़ा, मुकेश मछार, राजेश दांगी, सैनिक सुखलाल का सराहनीय योगदान रहा।
Discussion about this post