सीएम राइज विद्यालय में 10 वीं की छात्रा कु. शिवानी पाटीदार ने एक दिन की प्राचार्य बन अपने माता पिता व विद्यालय का नाम किया रोशन

Updated: 11/02/2023 at 5:18 PM
IMG_20230211_14140385
मनासा। शहर के सीएम राइज विद्यालय में आज दिनांक 11 फरवरी शनिवार को 10 वीं की छात्रा कु. शिवानी पाटीदार को एक दिन का प्राचार्य नियुक्त किया गया। जैसा कि विद्यालय द्वारा की गई पूर्व की घोषणा अनुसार जो कक्षा 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान पाने पर विद्यालय का एक दिन का प्राचार्य नियुक्त किया जाता है,, पूर्व में भी दिनांक 7 फरवरी 2023 को कक्षा 8 वीं की छात्रा कु. अश्विनी बैरागी को सृजन कार्यक्रम में एक दिन का प्राचार्य नियुक्त किया गया था। उसी के तहत आज विद्यालय में एक आयोजन रखा गया जिसमें कक्षा 10 वीं की छात्रा कु. शिवानी पाटीदार को एक दिन का प्राचार्य नियुक्त किया गया। नव नियुक्त प्राचार्य शिवानी को अध्यापकों व आयोजन में आए अथितियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।कार्यभार संभालते ही शिवानी ने छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के अध्यापकों की हाजरी लगावाई उसके बाद नवनियुक्त प्राचार्य शिवानी ने कक्षाओं में जाकर पाठ्यक्रम की जानकारी लेकर छात्र छात्राओं के होमवर्क की भी जांच की। शिवानी को एक दिन की प्राचार्य बनाने के पीछे बालिकाओं में पढ़ने की ललक व आत्मविस्वास में वृद्धि करने का मुख्य उधेश्य था। आयोजन के दौरान शिवानी के माता- पिता विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं छात्र छात्राएं व साथ ही क्षेत्र के शिक्षाधिकारी सुरेश पाटीदार भी मौजूद रहे। शिक्षाधिकारी ने इस अवसर पर शिवानी को अपनी हस्तलिखित पुस्तक सुबोध, हिंदी व्याकरण भेंट की। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य बसेर ने विद्यालय की अन्य घोषणाओं जैसे जो बच्चे वार्षिक बोर्ड परीक्षा 11, 12 वी में प्रथम स्थान प्राप्त करता है वो 15 अगस्त व 26 जनवरी पर झंडावंदन करेगा एवं मेरिट में आने पर उस छात्र या छात्रा के नाम से कक्षा का नामकरण होगा।
First Published on: 11/02/2023 at 5:18 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India