बधाई हो तुम्हें कि तुमने खुद को साबित कर दिखाया है,पार किया है हर इम्तिहान फिर जाकर सफलता को पाया है।
मनासा। तहसील क्षेत्र के गांव महागढ़ की रहने वाली राजपूत समाज की बेटी प्रियंका सिंह चंद्रावत ने अपनी लगन और मेहनत से एल एल बी फाइनल ईयर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता व गांव का नाम किया रोशन, प्रियंका सिंह चंद्रावत काफी समय से समाज मे रह कर सामाजिक कार्य भी करती आई है। अब वकालत के क्षेत्र में जाकर एक अच्छी अधिवक्ता बनेगी। प्रियंका सिंह के एल एल बी फाइनल ईयर में प्रथम आने पर परिवार जनों व ग्रामीण जनों ने उज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी।