Manasa Latest News |
नीमच। शहर में दिनांक 1 दिसंबर बुधवार को विश्व एडस दिवस एवं विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग ज्योति संस्थान, म.प्र. जन अभियान परिषद एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र जिला नीमच द्वारा रेडक्रॉस परिसर नीमच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच अरविन्द डामोर, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, ब्ल्ड बैंक प्रभारी सत्येन्द्र सिहं राठौर, दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामप्रकाश बलदेवा एवं कोरोना वालेंटियर्स राजेन्द्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं जिनका स्वागत तुषार पुरोहित, भूरालाल अहीर, श्रीमती दीपा राठौर, सुश्री पुष्पा चौरसिया एवं रणजित सिंह द्वारा किया गया।
वही डामोर द्वारा 40 बार रक्त्दान करने वाले रणजित सिंह निवासी खोर एवं अन्य रक्तदाताओं का सम्मान कर कहा कि रक्तदान महादान है, प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए जिससे कि कभी भी किसी भी व्यक्ति को संकट के समय रक्त की आवश्यकता हो तो उसकी जान बच सके। हमें रक्तदाता के साथ- साथ रक्तदान प्रेरक भी बनना चाहिए। सत्येन्द्र सिंह राठौर द्वारा रक्तदान की आवश्यकता एंव महत्व के बारे में जानकारी दी गई। जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा भी स्वैच्छा से रक्तदान किया गया। शिविर में कुल 21 यूनिट रक्तदान हुआ। संचालन पवन कुमरावत ने किया एवं आभार भूरालाल अहीर द्वारा किया गया।
Discussion about this post