
Manasa news- संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
Manasa news- मनासा। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर शिवपुरी में शासकीय रामचंद विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के स्वयंसेवक समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी, तूफान सिंह धनगर पिता पोखरलाल धनगर, मनोज राव पिता श्यामलाल राव,
Manasa daily news- फरजाना मंसूरी पिता साजिद
हुसैन मंसूरी ने जिले एवं महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। रासेयो के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में “स्वास्थ्य जनस्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य” थीम पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत रैली नुक्कड़ नाटक एवं बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक संध्या में भारतीय लोक नृत्य एवं करतब की प्रस्तुति दी गई। जिस ने सबका मन मोह लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया सहित समस्त कॉलेज स्टाफ ने समस्त स्वयंसेवकों की
भविष्य की कामनाएं की।
Discussion about this post