संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक “स्वच्छ मनासा स्वच्छ मेरा महाविद्यालय” संदेश के बाद एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन में अब गर्मी के तपते हुए मौसम में पक्षी मित्र बनकर के जन जागरूकता द्वारा प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए सकोरे लगा रहे हैं। जीवन को बनाए रखने के लिए प्रकृति एवं पशु पक्षियों का संरक्षण आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए “पक्षी मित्र अभियान” को आगे बढ़ाते हुए अब मनासा महाविद्यालय के साथ- साथ घर- घर में यह संदेश देते हूए सकोरे लगा रहे हैं। ताकि गर्मियों में पक्षियों को पानी की समस्या ना हो साथ ही स्वयंसेवक अन्य नागरिकों को भी सकोरे लगाने एवं पक्षी मित्र बनने हेतु जागरूक कर रहे हैं। इनके इस प्रयास की महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया सहित समस्त स्टाफ ने सराहना की।
Discussion about this post