संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। दिनांक 10 अप्रैल रविवार को सुबह उप वन मंडल अधिकारी आर आर परमार व वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहम्मद सलीम मंसूरी को सूचना मिली कि दिनेश पिता प्रभु लाल कीर आंत्रि माताजी के मकान में मगरमच्छ घुस आया है अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए रेस्क्यू टीम को रवाना किया रेस्क्यू टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा एवं पिंजरे में लिया, मगरमच्छ करीब 10 फीट लंबा एवं 2 कुंटल वजनी है जिसे गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया, इस दौरान रेस्क्यू प्रभारी मिट्ठू सिंह चंद्रावत वनरक्षक दुर्गाशंकर हाड़ा वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़ एवं आत्माराम मीणा के साथ मोके पर मौजूद जितेंद्र सिंह राठौड़ मोनू माली मुकेश माली सुनील राठौर ने वन विभाग टीम का रेस्क्यू के दौरान पूरा सहयोग दिया।
Discussion about this post