
Manasa news- संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
Manasa news- मनासा। आज पूरे देश मे हर गाँव मे होलीका दहन किया जा रहा है, कई जगह रात को 1:30 बजे होली जलाने का मुहूर्त रखा गया है वही मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम कंजार्डा में पुरानी पुलिस चौकी मस्जिद के समीप देर रात साढ़े 9 बजे होलिका दहन का आयोजन रखा गया होलिका दहन के दौरान गांव के वरिष्ठ जनो द्वारा पूजन कर होलिका दहन किया गया। आयोजन के दौरान गाँव से सेकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे, वही माहौल को देखते हुए कंजार्डा चौकी प्रभारी हर्षिता सावरिया व पुलिस टीम भी मौजूद रही।
Discussion about this post