संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। दिनांक 13 अप्रैल बुधवार की दोपहर मनासा रामपुरा रोड पर घोटा पिपलिया के समीप शॉर्ट सर्किट के कारण कारूलाल पिता खिमाजी खाती पटेल के खेत की मेढ़ पर निकल रहे बिजली के तारो से अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी अचानक लगी आग हवा की वेग से फैलती हुई पास ही के खेतो में जा पहुची, जिससे मंगल पिता पृथ्वीराज मालवीय के खेत में खड़ी 5 बीघे गेंहू की फसल पूरी तरह जल कर खाक हो गई, वही सूचना मिलने पर मनासा फायर ब्रिगेड पायलेट दिनेश राठौर व जहूर हुसैन एवं कुकड़ेश्वर फायर ब्रिगेड टीम सहित नगर पालिका व निजी टैंकर घटना स्थल पहुचे करीब दो से ढाई घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, वही आग बुजाते हुए फायर फाइटर के पानी तक खत्म हो गए थे समय रहते लोगो ने निजी टैंकर की मदद से फायर बिग्रेड को पानी उपलब्ध करवाया वही आग करीब 4 से 5 बीघे में फैल गयी थी, समय रहते आग बुजा ली गयी नही तो पास के खेतो में फेल जाती तो ओर भी बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी, घटना में करीब 15 से 20 ट्राली सुखला भी जलकर खाक हो गया।
Discussion about this post