संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। तहसील के गाँव नलवा से दिनांक 19 अप्रैल मंगलवार की देर रात 12 बजे के करीब एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव बण्ड पिपलिया लौट रहे एक ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर देवरी ख़वासा व बडकुआ के बीच पल्टी खा गयी जिसमे 4 महिला सहित छोटी बच्ची गम्भीर घायल हो गयी, सूचना पर मनासा थाना 108 एम्बुलेन्स पायलेट चंद्रकांत शर्मा व ईएमटी यासीन घटनास्थल पर पहुचे व सभी घायल महिलाओ को मनासा के शासकीय चिकित्सालय में इलाज हेतु लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने तत्काल उपचार कर सभी घायलो को जिला चिकित्सालय रेफर किया, घटना में वंदना पिता सुरेश उम्र 11 वर्ष, कस्तूरी बाई पति अमृतलाल उम्र 55 वर्ष, सीमा पति परमेश्वर उम्र 27 वर्ष, माया पति नंदकिशोर बैरागी उम्र 40 वर्ष, सूरज बाई पति कालूराम धनगर, घटना में गम्भीर घायल हुई वही अन्य महिलाओ को हल्की पुल्कि चोटे आई है।
Discussion about this post