
Manasa news- संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
Manasa news- मनासा। नगर में दिनांक 18 मार्च शुक्रवार को धुलेंडी पर्व पर पंजाबी समाज द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से धुलेंटि पर्व मनाया गया पंजाबी समाज युवा संगठन द्वारा रंगारंग गेर का आयोजन डीजे ढोल पुष्प वर्षा आदि के साथ ऊषागंज से निकाली गई साथ ही आयोजन के दौरान पंजाबी समाज ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए समाज में सामूहिक भोजन के दौरान किसी भी प्रकार के प्लाष्टिक के
उपयोग नहीं किया जाएगा की बात कई, उक्त तो वही होली के पर्व पर पूरे नगर में जगह जगह कई आयोजन किये गए जिसमे मनासा के उषागंज कालोनी में श्री राम मंदिर पर महिलाओ व युवाओ ने गुलाल के साथ फाग उत्सव मनाया फाग उत्सव आयोजन में उपस्तिति युवाओ महिलाओ ने एक दूसरे पर गुलाल डालकर बधाई दी व फूल हर्बल गुलाल के साथ होली मनाई,फाग उत्सव में जय माता दी भजन मंडली द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, वेशभूषा में सवांग्धारीयो ने जमकर नृत्य किया आयोजन के अंत मे भगवान श्री राम की आरती कर आयोजन का समापन हुवा।
Discussion about this post