संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। तहसील क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा के माध्यमिक विद्यालय में सोमवार से 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चो को कोर्बोवेक्स टिका लगाने की शुरुआत की गई जिसमे प्रथम दिन से लेकर आज दिनांक 9 अप्रैल शनिवार को टिकाकरण को लेकर कुल 25 बच्चो ने टिका लगवाया चुकी विद्यालय में बच्चो की संख्या कम होने व कुछ बच्चो के पालक द्वारा टिका नही लगवाने के कारण केवल 25 बच्चो को कोर्बोवेक्स का टीका लगाया गया। टिकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग से रजनी सोलंकी, बरखेड़ा विद्यालय के प्रधानाध्यापक यशवंतसिंह चंद्रावत, तेजशंकर राठौर, अर्जुन धनगर एवं बच्चे मौजूद रहे।
Discussion about this post