
Manasa news- संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
Manasa news- मनासा। नगर के शासकीय अस्पताल परिसर में दिनांक 20 मार्च रविवार को नारायण सेवा संस्थान मनासा के तत्वाधान में गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सहयोग से स्वर्गीय मनोहरलाल रूपचंद जी छाबड़ा की स्मृति में विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से पहुंचे मरीजों की आंखों के सम्बन्धित रोगों की निशुल्क जांच की गई, शिविर में गोमाबाई नेत्रालय से डॉक्टर स्टाफ सहित मनासा शासकीय अस्पताल का स्टॉप मौजूद रहा। शिविर में 500 से अधिक पंजीयन हुवे व जांच की गई, जांच के दौरान आंखों की ग़म्भीर बीमारी से पीड़ित मरीजो को आगामी दिनांक को गोमाबाई नेत्रालय ले जाकर ऑपरेशन किया जाएगा।
Discussion about this post