
Manasa news- संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
Manasa news- मनासा। नगर में बस स्टैंड समीप अन्नपूर्णा मंदिर पर दिनांक 19 मार्च शनिवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा आयोजन की शुरुवात की गई जिसमें सुबह बेंड बाजो के साथ महिलाओ बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण कर नगर में कलश यात्रा निकाली, अन्नपूर्णा मंदिर से शुरु हुई कलश यात्रा बस स्टैंड अल्हेड दरवाजा सब्जी मंडी होते हुए वापिस अन्नपूर्णा मन्दिर पर पंहुची, जहाँ मंदिर के पुजारी द्वारा भागवात कथा की आरती कर स्थापित की गई इस 7 दिवसीय भागवत कथा का वाचन पंडित श्री घनश्याम जी के मुखारविंद से किया गया एवं 19 मार्च से शुरू हुई इस भागवात कथा का आयोजन 25 मार्च तक आयोजीत होगा।
Discussion about this post