संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। नगर की संजीवनी होटल में दिनांक 15 अप्रैल शक्रवार को स्वर्णकार महिला सखी ग्रुप द्वारा हनुमान जन्मोत्सव हर्षोऊलास के साथ मनाया गया जिसमें स्वर्णकार सखी ग्रुप द्वारा भगवा वस्त्र व सिर पर पगड़ी बांधकर भक्तिमय संगीत पर नृत्य करते हुए उत्सव का आनंद लिया साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया व उत्सव के दौरान स्वर्णकार महिला सखी ग्रुप द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें हनुमान जी के भजनों व जय श्री राम के नारों से जयकारा लगाकर सभी ने उत्साह के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया इस दौरान सखी ग्रुप में सावी सोनी, सीमा सोनी, अंगूरबाला सोनी, कुसुम सोनी, किरण सोनी, दीपिका सोनी, ममता सोनी, रानी सोनी, माया सोनी आदि महिलाएं उपस्थित थी।
Discussion about this post