संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
मनासा। भारत कोविड टीकाकरण के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ रहा है। जी हां, आज बुधवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के शुभ अवसर पर देशभर में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण डोज लगाए जाने की शुरुआत की गई। इसी के तहत मनासा क्षेत्र के गांव हांसपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में 12 से 14 वर्ष के बच्चो को कोर्बोवेक्स टिका लगाने की सुरुआत की गई जिसमें आज पहले दिन करीब 81 बच्चो का टिकाकरण किया गया।
टिकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग से एएनएम रजनी सोलंकी के साथ आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पंचायत सचिव एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित पूरा विद्यालय स्टॉप व बच्चे मौजूद रहे साथ ही प्राईवेट स्कूल के प्रधानाध्यापक भी मौजूद रहे।
Discussion about this post