Manasa News | संवाददाता राकेश शर्मा
मनासा। रविवार की सुबह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मनासा जनपद पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 से प्रत्याशी संगीता दिलीप पाटीदार व परिवार के सभी लोग चुनावी प्रचार के लिए क्षेत्र में गये हुए थे। तब दरवाजे के सामने दिलीप पाटीदार के पुत्र सूरज पाटीदार को एक धमकी भरा पत्र पड़ा मिला। जिसमें लिखा हुआ था ,,, इस चुनाव से हट जा नहीं तो तुझे अफीम के झूठे केस में फंसा देंगे जमानत भी नहीं होने देंगे और आपका जो लड़का दलोदा नगर में रहता है उसका भी काम लगा देंगे और आपके परिवार को कभी चैन से नहीं रहने देंगे, इसी में आपकी भलाई है,, पत्र मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मनासा थाने पहुंचे व थाना प्रभारी के एल डांगी को आवेदन दिया ओर धमकी भरा पत्र देने वाले बदमाश के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही परिवार को सुरक्षा भी दी। मामले पर दिलीप पाटीदार का कहना है कि मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नही है लेकिन ये हरकत किसने की इसका पुलिस पता लगाकर उचित कार्यवाही करें।
Discussion about this post