
Manasa news- संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
Manasa news- मनासा। तहसील के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खांनखेड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव पिपलिया खुर्द में 33 वर्षीय युवक विनोद पिता रमेश लोहार ने अपने ही कुवे पर जाकर कुवे के अंदर फाँसी लगाली, कुकड़ेश्वर थाना SI मोहनसिंह ने जानकरी देते हुए बताया की उक्त युवक ने मंगलवार की रात खेत पर जाकर कुवे के अंदर कड़े से रस्सी लगाकर आत्महत्या करली, सुबह परिजनो ने खेत पर जाकर देखा तो विनोद लोहार का शव कुवे के अंदर लटका हुआ था, सूचना पर कुकड़ेश्वर डायल 100 मोके पर पहुँचि व शव को पोस्टमार्टम हेतु मनासा के शासकीय अस्पताल भिजवाया, मामले में कुकड़ेश्वर पुलिस जांच कर रही है, बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोपा व उक्त मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है
Discussion about this post