संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। कंवरलाल पिता नन्दलाल धनगर निवासी हनुनियाँ द्वारा 25 मई 2022 को किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा निकाले गए 7 लाख 41 हजार रुपये चोरी होने की रिपोट करवाई गई थी। जिस पर मनासा पुलिस ने घटना के आधार पर 379 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। इस चोरी की घटना में किसान कंवरलाल धनगर ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया की पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक श्रीकांत कुमार की भूमिका संदिग्ध लग रही है। शाखा प्रबंधक द्वारा मुझसे पूछा गया कि आप राशि नगद लेगे साथ ही CCTV कैमरे बंद होने व अपराधीयों के बैंक में तीन घण्टे तक बैठे रहने के बाद भी कोई रोक- टोक नहीं करने तथा बैंक में को सुरक्षा- कर्मचारी नहीं रखने से मुझे संदेह है कि इस घटना में बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध है। अतः निष्पक्ष जांच कर बैंक मैनेजर के मोबाइल डिटेल वह घटनास्थल का पूरा डिटेल निकलवा कर उचित कार्यवाही हो ऐसी किसान ने मांग की साथ ही कार्यवाही ना होने की स्थिति में उग्र आन्दोल करने की दी चेतावनी।
Discussion about this post