
Manasa news- संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
Manasa news- मनासा। नगर में होली पर्व के तहत फ़ाग उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। वही दिनांक 20 मार्च रविवार को विजयवर्गीय समाज द्वारा समाज की धर्मशाला में फ़ाग उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खाटू श्याम का दरबार सजाया। फ़ाग उत्सव की शुरुवात गणपति वंदना के साथ हुई। बाद में कमलेश विजयवर्गीय, महेश विजयवर्गीय, गायत्री विजयवर्गीय, पिंकी विजयवर्गीय आदि होली भजनों पर सभी ने विशेष कर महिलाओं व राधाजी बन कर आई बालिकाओ ने नृत्य करते हुवे श्याम बाबा के दरबार मे होली खेलते हुवे आनंद व उत्साह के साथ फ़ाग उत्सव मनाया। फ़ाग उत्सव में पवनगिरी गोस्वामी अल्हेड वालो ने संगीत दिया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष गोपाल विजयवर्गीय, महिला मंडल अध्यक्ष आशा विजयवर्गीय, गिरिराज विजयवर्गीय, गायत्री विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष राकेश विजयर्गीय, नरेंद्र विजयवर्गीय, गोपाल विजयवर्गीय, कमलाबाई विजयवर्गीय, सहित सभी समाजजन व महिलाये उपस्थित थी। राधे बिहारी की आरती के साथ रंगारंग फ़ाग उत्सव का समापन हुआ।
Discussion about this post