संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
मनासा। नगर के शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर (गोद ग्राम शेषपुर) के षष्टम दिवस दिनांक 21 मार्च सोमवार को बौद्धिक चर्चा में मनासा शासकीय चिकित्सालय से डॉ. एस. सत्संगी (एम.ओ), प्राची राठौड (सीएचओ), रमेश कारपेंटर (सुपरवाइजर), श्रीमती पुष्पा शर्मा (उप स्वास्थ्य केंद्र ढाकनी) ने शिविरार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की और स्वयंसेवकों के साथ ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तत्पश्चात म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने स्वयंसेवकों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी और नशा मुक्त समाज बनाने में स्वयंसेवकों को आगे आकर जन जागरण करने का आह्वान किया।
साथ ही जीवन तिवारी ने नशा और नशे से होने विभिन्न स्वास्थ्यगत बीमारियो की जानकारी दी और युवाओं को नशा न करने हेतु प्रेरित किया अंत में सभी स्वयंसेवकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन दलनायक समीर मंसूरी, फरजाना मंसूरी एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने किया। इस मौके पर श्रीमती पुष्पा शर्मा, डॉ. एस सत्संगी, प्राची राठौर, रमेश कारपेंटर, वीरेंद्र ठाकुर, जीवन तिवारी, एवं कॉलेज स्टाफ के प्रो. सुशील मेईडा, प्रो. आशा पटेल, प्रो. आशीष द्विवेदी एवं बड़ी संख्या में शिविरार्थि एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Discussion about this post