Manasa News | संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
मनासा। तहसील क्षेत्र के छोटे से गाँव मेरियाखेड़ी (कुंडला) की पगडंडियों से निकलकर मात्र 2 साल की मेहनत में परमवीरसिंह चरण पिता देवीसिंह चरण ने दिल्ली में आयोजित यूथ गेम्स नेशनल चैंपियनशिप 2022 एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया 100 मीटर रनिंग में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। जो कि मनासा तहसील एवं पूरे जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है इनकी इस सफलता पर परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं दोस्तों ने बधाई दी एवं बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए परिचित लोगों का ताता लगा हुआ है। और आगे भी उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
Discussion about this post