संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
मनासा। शहर में दिनांक 30 मार्च बुधवार को रंग तेरस पर्व नगर सहित अंचल में उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। कोरोनाकाल के दो साल बाद रंगों के रंग में लोगो ने उत्साहित होकर जश्न मनाया नगर में दोपहर 12 बजे से रामपूरा नाके से ढोल ढमाकों व डीजे के साथ गेर निकली गेर में लोगो ने डीजे पर डांस किया, युवाओ में काफी उत्साह नजर आया, नगर में निकली गेर में नगर पालिका की दो फायर बिग्रेड से रंगों की बौछार की गई सब्जी मंडी के यहां 1 घण्टे तक युवाओ ने एक दूसरे को रंग में रंगा यहां पर दो दमकल एक पानी के टैंकर से पानी की बौछार की गई गेर में कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस एसडीओपी संजीव मुले, थाना प्रभारी के एल डाँगी सहित 60 पुलिस जवान मौजूद थे, इसके अलावा गली मोहल्लों में भी युवक युवतियों के साथ महिलाओ ने भी एक दूजे को रंग लगाकर तेरस मनाई। गेर के बाद शाम को विभिन्न समाजों द्वारा गोठ का आयोजन किया गया।
Discussion about this post