संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। शुक्रवार की बीती रात साढ़े 11 बजे के करीब मनासा मंदसौर रोड पर भयानक सड़क हादसे में आर्मी जवान हरीश पिता घीसालाल लोहार की दर्दनाक मौत हो गयी। मनासा से अपने परिजनों से मिलकर देर रात हरीश कार से अपने घर पिपलिया मंडी टीला खेड़ा बालाजी जा रहे थे। उसी दौरान लोड़कियों के समीप सांवलिया ढाबे के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में कार पलट गई घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही हरीश की मौत हो गई सूचना मिलते ही मनासा डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची वह आर्मी के जवान को मनासा के शासकीय चिकित्सालय लाया गया व आज दिनांक 2 अप्रैल शनिवार को सुबह परिजन सहित शासकीय अधिकारी तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा, मनासा एसडीओपी संजीव कुमार मुले, थाना प्रभारी कन्हैयालाल डाँगी, मनासा विधायक अनिरुद माधव मारू सहित कही साथी अस्पताल पहुचे व सभी ने मिलकर दो मिनिट का मौन रखकर हरीश को श्रद्धांजलि दी व शव को तिरंगे में लपेटकर शव को पूरे सम्मान के साथ पिपलिया मंडी रवाना किया।
हरीश मूल निवासी मनासा के है और वर्तमान में पिपलिया मंडी में निवासरत है, हरीश अभी अरुणाचल प्रदेश में पदस्थ थे व छुट्टी पर अपने परिजनों के साथ कुछ दिनों के लिए पिपलिया मंडी आए हुए थे, अचानक हुई जवान की मौत से मनासा में शोक की लहर व्याप्त है।
Discussion about this post