संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। तहसील क्षेत्र के ग्राम देथल में दिनांक 5 अप्रैल मंगलवार को लाला पिता देवीलाल गुर्जर के खेत में निकल रहे बिजली के तारों से शार्ट सर्किट के चलते खेत मे पड़े कटे हुए गेंहू के ढेर में आग लग गयी घटना की प्राप्त जानकरी अनुसार चिंगारी गेंहू के फासो में गिरी जिसके बाद सूखे चारे में आग हवा की तरह फैल गयी, ओर इकठ्ठे पड़े गेंहू के ढेर तक जा पहुची व गेंहू के ढेर में आग लग गयी सुचना पर मोके पर पहुची मनासा फायर बिग्रेट की टीम ने घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम तक ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाया, आगजनी के करीब 4 बीघे के गेंहू का ढेर जलकर खाक हो गए, हालांकि देर शाम तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नही तो आसपास के खेतों में खड़े गेंहू में आग लग जाती तो ओर भी बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी, फिलहाल आग में किसान को लाखो का नुकसान हुआ है।
Discussion about this post