संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। दिनांक 14 अप्रैल गुरुवार की शाम 4 बजे के करीब मनासा अल्हेड़ रोड़ घाटी पर एक डीजे गाड़ी अचानक असंतुलित होकर रोड़ के पास खाई में जा गिरी जिसमे तीन व्यक्ति महेंद्र पिता रोड़ीलाल बंजारा निवासी मालखेड़ा, प्यारचंद पिता प्रथाजी मालवीय निवासी हरसोल, शंकरलाल पिता मोतीलाल बावरिया निवासी मेहरौली राजस्थान गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना मनासा 108 मौके पर पंहुची व घायलों को एम्बुलेंस पायलेट अनिल बारिया व ईएमटी सोनुसिंह चंद्रावत के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए मनासा के शासकीय अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा उपचार कर तीनों घायलों को नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Discussion about this post