संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। प्रधानमंत्री आवास सूची सत्यापन में कई लोगों को अपात्र कर दिया गया। यह शिकायत लगातार मिल रही थी। इस पर विधायक मारू ने एसडीएम, जनपद सीईओ को निर्देश कर जांच के निर्देश दिए। इस पर दिनांक 20 अप्रैल बुधवार को मनासा एसमडीएम पवन बारिया, तहसीलदार एमएल वर्मा, विधायक प्रतिनिधि के रूप में आनंद श्रीवास्तव, जनपद इंस्पेक्टर विजय विजवर्गीय, आवास योजना प्रभारी गोपाल परिहार सहित संयुक्त जांच दल ग्राम पंचायत अमरपुरा ब्लाक व ग्राम पंचायत आंकली के गांव रूपवास पहुंचा। मौके पर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी व सरपंच को बुलाया और अपात्र सूची का निरीक्षण किया। जो अपात्र हुए उन्हे किस कारण अपात्र किया गया, अगर कोई पात्र से और उसका नाम सूची में शामिल नहीं है तो इसका क्या कारण। इस तरह के तमाम बिंदूओं की जानकारी एसडीएम बारिया ने पंचायत सचिव और पटवारी से ली। इस दौरान एसडीएम बारिया और उपस्थित दल ने ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होने ग्रामीणों ने कहा अगर कोई पात्र व्यक्ति है और सूची में नाम नहीं आया है उन्होने यदि जिला पंचायत मे अपील कर दी है तो उनकी जांच की जा रही है। इस अवसर पर आंकली में विधायक प्रतिनिधि करूण माहेश्वरी, बालकृष्ण मकवाना भी उपस्थित थे।
जांच में पात्र आने पर मिलेगा आवास
विधायक मारू ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया है उनका कहना है प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना है कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित नहीं रहे। इसका विशेष ध्यान रहे। अगर किसी व्यक्ति को जानबुझकर पात्रता सूची से बाहर किया गया तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधायक मारू ने कहा जिन्होने भी जिला पंचायत में अपील की है उनकी जांच दल निरीक्षण कर जांच कर रहा है जांच में पात्र आने पर उन्हे आवास योजना का लाभ मिलेगा। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री स्वामित्व एवं भू अधिकार योजना की जानकारी दी
रूपावास व अमरपुरा ब्लाक पहुंच जांच दल ने मुख्यमंत्री स्वामित्व एवं भू अधिकार योजना की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। एसडीएम पवन बारिया ने पंचायत सचिव को निर्देशित किया की योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों के आवेदन कराए। जिनके पास जमीन नहीं है उन्हे चिन्हित करे। ताकि उन्हें जमीन आवंटित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा सके।
Discussion about this post