- संवाददाता राकेश शर्मा नीमच- मनासा
मनासा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत आन्त्रिमाताजी निवासी सोनी परिवार पिछले कई वर्षों से पार्टी से जुड़कर कार्य कर रहे है लेकिन इस बार इन्हें जनपद सदस्य पद के चुनाव के लिए भाजपा से टिकिट नही मिली जिसके चलते नाराज जनपद प्रत्याशी उम्मीदवार मीना धर्मचंद सोनी ने जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 24 के सदस्य पद हेतु ग्राम आतरी माताजी से जनपद वार्ड नम्बर 24 से निर्दलीय अपना नामांकन दर्ज कर जनपद सदस्य हेतु दावेदारी जताई है मीना धर्मचंद सोनी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 24 के अंतर्गत तीन पंचायत करीब 7 गांव शामिंल है और करीब 6000 हजार मतदाता है, मीना सोनी के पुत्र किशन सोनी अपने युवा साथियो के साथ वार्ड क्र. 24 के जुड़े गांवो में जाकर जनसंपर्क कर अपील कर रहे है तो वही मीना सोनी भी लगातार घर घर जाकर जनसम्पर्क कर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही, इनका कहना है शिक्षा स्वास्थ्य और विकास का हर कार्य निस्वार्थ भाव से करूंगी।शासन की हर योजनाओं को हर आम आदमी को लाभ मिले ऐसा हम प्रयास करेंगे। मीना धर्मचंद सोनी सहित वार्ड से २ ओर उम्मीदवारो ने जनपद सदस्य पद हेतु दावेदारी प्रस्तुत कर चुनावी मैदान में उतरे है ,, व अब देखना यह है के 8 जुलाई 2022 को मतदाता किस प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि चुनते है।
Discussion about this post