संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
मनासा। दिनांक 14 मार्च सोमवार को मनासा थाना क्षेत्र की कंजार्डा पुलिस चौकी पर आगामी त्योहारों को देखते हुए कंजार्डा चौकी प्रभारी हर्षिता साँवरिया के नेतृत्व शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगामी त्यौहार होली, धुलेंडी, रंग पंचमी, शीतला सप्तमी, रंग तेरस, शबे बारात एवं महावीर जयंती जैसे त्यौहारो को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके इस सम्बंध में जानकरी ली गयी।साथ ही सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई साथ ही चौकी प्रभारी ने सभी से अपील की है कि क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध असलहा आदि कोई भी गलत काम हो रहा है तो इसके बारे में भी पुलिस को बेहिचक बताएं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। बैठक आयोजन के दौरान नगर के समाजसेवी कंजार्डा चौकी प्रभारी व पुलिस टीम मौजूद रहे।
Discussion about this post