संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
मनासा। शहर की कृषि उपज मंडी में लगातार उपज की बंपर आवक हो रही है बंपर आवक के चलते मंडी गेट से लगाकर मंदसौर नाका व कारगिल चौराहे तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है जिसके चलते सत्य साईं कॉलोनी के रहवासी परेशान है कॉलोनी वासियों ने कई बार मामले में मंडी सेक्रेटरी एसडीएम तहसीलदार को अवगत करवाया था साथ ही सोमवार को सुबह 100 डायल पर भी सुचना दी थी लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
शिक्षक शकुंतला पाटीदार ने जानकरी देते हुए बताया की मंडी गेट के सामने वाहनों की कतार लगने से सत्य साईं कॉलोनी में सुबह से ही दूध वाले पानी के टैंकर एंबुलेंस कचरा गाड़ी नहीं पहुंच पाई साथ ही कॉलोनी में सभी शासकीय कर्मचारी हैं जिन्हें अपनी ड्यूटी पर जाना होता है लेकिन गाड़ी तक निकालने की जगह नहीं है सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक ऐसे ही हालात बने हुए है।
Discussion about this post