संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
मनासा। शहर में दिनांक 13 मार्च रविवार को मनासा के शगुन गार्डन सभा हाल में ग्राम नगर रक्षा समिति के सम्मेलन का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, एडिशनल एसपी सुंदरसिंह कनेश, सेवा निवृत एसडीओपी रविन्द्र कुमार अम्ब, अपर जिला कलेक्टर नेहा मीणा की उपस्थिति में यह आयोजन सम्पन्न हुआ,
आयोजन के दौरान रामपूरा, मनासा, कुकडेश्वर थाने के पुलिस थाना प्रभारी, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, एनसीसी केन्डेट्स के छात्र कैप्टन एवं सभी पत्रकारगण मौजूद रहे। मंच से नीमच sp महोदय ने उपस्थित ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को अपराध रोकने, जागरूकता, नशा मुक्ति यातायात जागरूकता जैसे कई विषयों पर सम्बोधित किया, साथ ही मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने सभी पुलिस जवान, रक्षा समिति के सदस्यों को सम्बोधित किया अंत में सभी कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, एवं भोजन के साथ आयोजन का समापन किया गया।
Discussion about this post