मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन व एसडीओपी मनासा संजिव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा की टीम द्वारा 68 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा परिवहन करते दो आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
थाना मनासा के सउनि० भोपालसिंह सिसोदिया को उनके मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त प्राप्त हुई कि राहुल पिता सुरजमल बजारा निवासी रडी लासुर व तुफान पिता हरीसिह बंजारा निवासी फुलपुरा के होकर दोनो एक काले रंग कि अल्टोकार बिना नंबर कि जिसमे पिछे वाली सिट पर व पिछे कि डिक्की में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरे कटटे रखकर बालागंज तरफ से जमुनिया रावजी मालखेडा होते हुये लासुर धामनिया होकर कही देने जाने वाले है सूचना पर बालाजी मंदीर लासुर रोड खेडा बांगरेड पर कार्यवाही करते हुए एक काले रंग की अल्टो कार बिना नम्बर में परिवहन कर ले जाते राहुल पिता सुरजमल बंजारा उम्र 24 साल निवासी रडी लासुर तथा तुफान पिता हरीसिह बंजारा उम्र 22 साल निवासी फुलपुरा हा मु. सरवानिया महाराज को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 68 किलोग्राम जप्त किया जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।
तथा आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड भी जप्त किया गया है। इस कार्य में सउनि भोपाल सिंह सिसोदिया, प्रआर विजय गुनेरा, आर देवेन्द्रसिह, आर धर्मेन्द्रसिह, आर देवेन्द्र गुर्जर आर दिपक सेन, आर प्रदीप तिवारी आर श्यामसिंह देवडा, सैनिक घनश्याम राठोड सैनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा है।
Discussion about this post