मनासा। गुरुवार को देर शाम पोने 6 बजे के आसपास नीमच मनासा रोड पर सुप्रीम टायर के सामने पैसे लेनदेन की बात को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। जिसमें चुकनी ब्लाक पटवारी धामनिया निवासी उदयलाल रावत व सत्यनारायण पटवा के बीच विवाद हो गया ,,मारपीट के मामले में दोनो पक्षो को थाने ले जाया गया।
सत्यनारायण पटवा की पत्नी प्रेम बाई ने बताया के पिछले 4 साल से पटवारी उदयलाल रावत निवासी लासुर द्वारा मेरे ओर पति से खेत कुकड़ेश्वर टामोटी के समीप आमेरी के पास खेत नामांतरण के लिए 1 लाख रुपये मांगे गए ,जिसपर हमारे द्वारा पटवारी को शुरवात में सांडिया रोड पर चोरी छिपे 25 हजार दिए वही 25 हजार गणेश पटवारी के घर दिए । कुल मिलाकर पटवारी द्वारा 50 हजार रुपये ले लिए गए वही गणेश जटिया पटवारी को भी हमने 10 हजार रुपये दिए। बात को 4 साल होने आए न तो नामांतरण हुवा उपर से पटवारी ने हमारा फोन कॉल तक उठाना बंद कर दिया कई बार पटवारी के घर भी गए पर पटवारी द्वारा पैसे नही लौटाए गए। इसी दौरान पटवारी गुरुवार को देर शाम मनासा नीमच रोड पर सुप्रीम टायर के यहां मेरे पति को सत्यनारायण को दिख गए। जिसपर मेरे पति ने पटवारी से पैसे मांगे जिस पर पटवारी द्वारा साफ मना कर दिया वही पटवारी उदयलाल रावत ने कहा के में मेरे बेटे के साथ सुप्रीम टायर के यहां गाड़ी में टायर डलवा रहा था तभी अचानक सत्यनारायण मेरे पास जाटव आया ओर मेरे साथ मिलकर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है। मामले में जांच की जा रही है।