मनासा। भीलवाड़ा से मनासा नगर में एक शादी समारोह में 12 दिसम्बर 2021 को शामिल होने आई श्रीमती सरोज पति अरुण गजोतिया का नगदी व ज्वेलरी से भरा बैग चोरी हो गया था।
मनासा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाली व चार अलग- अलग पुलिस टीमें बनाकर अलग- अलग जगह दबिश दी, शिवकुमार रघुवंशी की मुख़बरी सूचना पर चोरी को ग्राम कड़ियां सासी जिला राजगड से मंदिर के पीछे ट्रेस कर हीरे जवाहरात व सोने के ज्वेलरी से भरा बैग लावारिश हालत में बरामद किया, मोका देख बदमाश फरार हो गए, वही दिनांक 1 जनवरी 2022 शनिवार को देर शाम मनासा थाना पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया
घटना में बरामद मश्रुका जब्त की वही 1 लाख 20 हजार नगदी व आई फोन 1 लाख रुपये का मोबाइल बरामद नही हो पाया ,,मनासा थाना पुलिस आरोपियो की तलाश में लगी हुई है प्रेस वार्ता के दौरान sdop संजीव कुमार मुले, थाना प्रभारी कन्हैयालाल डाँगी, शिवकुमार रघुवंशी उप निरक्षक फतेहलाल आंजना सहित पुलिस टीम मौजूद रही ।
Discussion about this post