संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
कुकडेश्वर। नगर के ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह एवं पुरे वर्ष गतिविधि मे भाग लेने वाले बच्चो को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया आयोजन समारोह में अतिथि शंकरलाल मालवीय (पूर्व मंडल अध्यक्ष), कैलाश राठौर सांसद प्रतिनिधि, मनोज खाबिया पत्रकार, नरेंद्र चौधरी पत्रकार, सत्यनारायण पिपलीवाल, संजय मारु, संस्था प्रधान श्रीमती मंजू सोनी, संचालक भगवती प्रसाद सोनी की उपस्थिति में सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर शंकरलाल मालवीय ने बताया कि शिक्षा सर्व स्पर्शी एवं सर्वव्यापी होना चाहिए ज्ञान मंदिर विद्यालय में शिक्षा के साथ- साथ बच्चों में जो संस्कार दिए जाते वो संस्कार सराहनीय है, मेने विगत कई वर्षों से देखा गया कि विद्यालय में पढ़े विद्यार्थी कई उच्च पदों पर आसीन है कुछ बच्चे समाज सेवा में लगे हुए है, संस्कार मय शिक्षा बच्चों के जीवन में काम आती है। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार मनोज खाबिया, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, महेश मोदी (मोनू) व संस्था प्रधान भगवती प्रसाद सोनी ने संबोधित किया व भैया बहनों ने विगत वर्ष अच्छी पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद कार्यक्रमों में भाग लिया उन्हें संस्था द्वारा अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए, कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत पाठ एवं कविताओं का मंचन की शानदार प्रस्तुति की कार्यक्रम मैं छोटे भैया दोनों द्वारा दसवीं क्लास के भैया बहनों को अपनी ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई देते हुए मंगल कामना की। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य भावेश जैन, रिंकू अरोड़ा, दीदी चेतना पंवार, तुलसी मोदी, कार्तिक सोनी, सरोज लोहार, निर्मला राठौर, श्रीमती संगीता जोशी, पूजा अरोड़ा के साथ ही पालकगण, माता, बहने एवं भैया बहन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य भावेश जैन द्वारा किया गया आभार संस्था सचिव श्रीमती मंजू सोनी द्वारा माना।
Discussion about this post