संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मंदसौर। गौभक्त समाजसेवी उत्सव जैन सीतामऊ ने हर चौराहे पर गौमाता के लिए पानी की खेर रखवाई, ताकि गर्मी में गौमाता और अन्य पशुओं को प्यासा नहीं रहना पड़े, गौभक्त उत्सव जैन गोमाता कि सेवा के लिए रात दिन चारा पानी की व्यवस्था में लगे रहते है।समाजसेवी उत्सव जैन खेत पर कभी सुखला भरवाते तो कभी खेर धोते, उनकी गौसेवा के प्रति ललक बढ़ती ही जा रही है। समाजसेवी जैन काफी समय से गौमाता की सेवा कर रहे हैं, जहां भी हैंडपंप, ट्यूबवेल है, वहा पर पानी की खेर रखवाई ताकि गौ माता और पशु को प्यासा नहीं रहना पड़े। उत्सव जैन ने आमजनों से अपील की है कि गौमाता में 33 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं, हमने गौमाता सेवा का संकल्प लिया तो हमारा मनुष्य जीवन सार्थक हो जायेगा।
Discussion about this post