संवाददाता राकेश शर्मा के साथ शिवरमनसिंह पंवार
मंदसौर। शहर के रेल्वे स्टेशन के पुरे प्लेटफार्म नं 1 पर केवल एक ही टीनशेड लगा हुआ है। इसके विपरीत प्लेट फार्म नं 2 पर दो शेड लगे हुए हैं, जबकि ज्यादातर प्लेट फार्म नं. 1 पर ज्यादा ट्रेनें रूकती हैं। गर्मियों व बारिश के मोसम में यात्रियों को ज्यादा परेशान होना पड़ता है! प्लेट फार्म नं 1 पर बैठने के लिए शेड के बिना खाली पड़े शेड पर कुर्सीयां तो है किन्तु उन पर शेड तक नहीं है जबकि कम उपयोग में आने वाले प्लेट फार्म नं 2 पर कुर्सीयों के ऊपर शेड भी लगे हुए हैं! इस प्रकार यात्रियों के साथ रेल्वे द्वारा सोतेला व्यवहार हो रहा है!
Discussion about this post