संवाददाता राकेश शर्मा के साथ शिवरमनसिंह पंवार
मंदसौर। वर्तमान में जहाँ ग्राम पंचायत और नगरी निकाय के चुनाव का माहौल है। और प्रचार जोर शोर से चल रहा है इसी बीच बारिश के मौसम का भी आगमन हो चुका है। और हमेशा बारिश पूर्व सदैव नदी नालों की सफाई की जाती है। एसा ही नाला न्यायालय परिसर मंदसौर मे घाटी के नीचे बना हुआ है। इस नाले की दिखाने के लिए तो नगर पालिका ने सफाई कर दी है किंतु नाले का मटेरियल और मिट्टी को उसी नाले के दोनों और किनारों पर पटक दिया है जिससे बारिश से मिट्टी और कचरा वापस उसी नाले में जाएगा और पंपिंग स्टेशनों के पंप फेल हो जाते हैं कारण की मिट्टी और प्लास्टिक इस कदर मोटरों में फंस जाते हैं कि मोटरों का चलना रुक जाता है। ऐसा ही कुछ किया नगर पालिका ने न्यायालय परिसर के नीचे बने घाटी और पंपिंग स्टेशन के पास बने नाले पर। विगत दो- तीन वर्ष पूर्व भी न्यायालय परिसर मंदसौर के नीचे स्थित इस नाले में जो बारिश से भर गया था और कोर्ट परिसर से शहर में आने का रास्ता बंद हो गया था। इसका कारण भी यही रहा कि आसपास। मिट्टी निकाल कर उसे नाले के आसपास दोनों तरफ डाल दी गई और प्लास्टिक व अन्य कचरा भी उसके साथ रहा बारिश होते ही वह कचरा और मिट्टी वापस इसी नाले में आ गई और अत्यधिक बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हुई और उस जलभराव पर चलाए गए तो पंप भी फेल। नाला बहने लगा और। न्यायालय परिसर से नीचे शहर में जाने का आम रास्ता पुर्बबंद हो गया। यही स्थिति इस वर्ष भी पैदा होने की पूर्ण संभावना है।
Discussion about this post