संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मंदसौर। दिनांक 14 अप्रैल गुरुवार को बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती पर आम आदमी पार्टी द्वारा मंदसौर शहर स्थित अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबासाहेब और संविधान के जयकारे लगाए गए आज प्रदेश भर में बाबा साहेब की जयंती को संविधान रक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है उसी की तर्ज पर मंदसौर में भी जिसमें क्षेत्रीय संगठन प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सूर्यवंशी, संगठन मंत्री विकास सोलंकी, यशवंत धाकड़, शिव शंकर सोलंकी, धर्मेंद्र नायक, मयंक परमार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे तत्पश्चात गांधी चौराहे पर धरने पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को आम आदमी पार्टी द्वारा समर्थन दिया गया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पांच सूत्री मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उन्हें हर संभव और उनके आंदोलन में सहयोग करने का आश्वासन दिया साथ ही प्रदेश सरकार से अपील की है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जायज मांगे हैं और उन्हें जल्द से जल्द माना जाए उनकी मांगों को पूरा किया जाए नहीं तो प्रदेश स्तर पर आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
Discussion about this post