संवाददाता राकेश शर्मा के साथ शिवरमनसिंह पंवार
मंदसौर। विगत दिनों मंदसौर जिला कलेक्टर गौतम सिंह ने मंदसौर शहर के मध्य मुख्य चौराहों में बी. पी. एल. चौराहा, गांधी चौराहा, शहीद उधमसिंह चौराहा पर विभिन्न संगठनों एवं राजनैतिक पार्टियों के लोगों के पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं जिन्हें हटाने के लिए एक आदेश जारी किया था एवं उक्त आदेश में कहा गया था कि तत्काल शहर के मुख्य चौराहों पर लगे बैनर और पोस्टरों को हटाया जावे तथा उनको हटाने में होने वाले व्यय को संबंधित पोस्टर, बेनर लगाने वाले से हटवाया जावे और पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर संपत्त निरुपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावे।कलेक्टर मंदसौर द्वारा दिया गया यह आदेश करीब एक माह पुराना होने आया किंतु ना तो नगरपालिका ने आदेश को अमल में लाने का प्रयास किया और ना ही पोस्टर, बैनर लगाने वाले ने पोस्टर व बैनर हटाए आज भी बड़ी संख्या में शहर के मध्य बीपीएल चौराहा एवं गांधी चौराहा, उधमसिंह चौराहे पर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के पोस्टर एवं बैनर बड़ी तादाद में लगे हुए हैं जिससे आने वाले जाने वाले व गुजरने वाले वाहनो में एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है और कभी भी उक्त चौराहे पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Discussion about this post