mata bhadwa devi chunar yatra 2022 | संवाददाता राकेश शर्मा के साथ समरथ सेन
नीमच। जिले के ग्राम पालसोडा में दक्षिण दिशा में आधे किलोमीटर की दुरी पर प्रख्यात अतिप्राचीन चमत्कारी माँ भादवा का स्थान हे। जहाँ नवरात्री पर अनेको आयोजन होते हे। जिसको लेकर चैत्र नवरात्री के पावन पर्व पर इस वर्ष चुनर यात्रा का भव्य आयोजन रखा गया। यह आयोजन भादवामाता मित्र मंडल के तत्वाधान व जनसहयोग से आयोजित किया जा रहा हे। जिसमे नवरात्री के अष्ट्मी पर हवन, कन्या भोज, अंतिम दिन नवमी यानी की 10 अप्रैल रविवार को चुनर यात्रा निकाली जाएगी। चुनर यात्रा ग्राम पालसोडा में स्थित भैंसासरी माताजी के मंदिर से चुनर पूजन के साथ प्रारम्भ होगी, जो बैंड, डीजे, तोप द्वारा पुष्प वर्षा के साथ बस स्टेण्ड से होते हुए नगर के मुख्य मार्गो, चौराहे से होते हुए सांय 4 बजे प्राचीन चमत्कारी मंदिर महामाया भादवामाता मंदिर पहुंचेगी जहाँ भव्य महाआरती के साथ महाप्रसादी वितरित होगी।
Discussion about this post