नयागांव। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचयात गुरुप्रसाद के निर्देशानुसार एवं सहायक नोडल अधिकारी अरविंद डामोर तथा म. प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं विकासखण्ड समन्वयक जावद महेन्द्रपाल सिंह भाटी के मार्गदर्शन में प्रस्फुटन समिति नयागांव के सदस्यों द्वारा गाँव गाँव मे मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन किया जा रहा है एवं ग्रामीण मतदाताओं को पंचायत निर्वाचन अंर्तगत राज्य निर्वाचन अयोग की चुनाव मोबाईल एप संबंधी प्रक्रिया के बारे में एवं पंचायत निर्वाचन में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने व मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है साथ ही सभी को मतदान करने एवं लोगो को प्रेरित करने के लिए शपथ दिलवाई जा रही है। इस जागरूकता अभियान में शक्ति सिंह राठौड़ नयागांव, विक्रम सिंह सोनगरा जमुनिया खुर्द, कमल सिंह जाट, ललन सिंह चौहान एवं जितेंद्र सिंह छरलिया, महेंद्र प्रताप सिंह राठौड़, कुलदीप धनगर बामनबडी, बबलू शर्मा एवं कमलेश रावत कानका, देवीलाल धनगर, दीपक सोलंकी, शैतान सिंह, रमेश मालवीय, ओम प्रकाश कितु खेड़ी, करण सिहं चोहान द्वारा सहरानीय योगदान दिया जा रहा है। जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु नयागांव प्रस्फुटन समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रसंशा की गई।
Discussion about this post