गरोठ। नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान दिनांक 31 दिसम्बर शुक्रवार को स्मार्ट इंटरनेशनल स्कूल गरोठ के वर्ष 2020 माशिमं की कक्षा दसवीं में प्रदेश में प्रथम स्थान एवं शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र हरीओम, अरविन्द, ममता पाटीदार को प्रतिभा सम्मान संस्था गरोठ एवं मिश्रा परिवार कि तरफ से शील्ड, डिक्शनरी, माँ सरस्वती का चित्र देकर कथा वाचक पं. जगदीश व्यास द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संचालक आल्वीन अब्राहम, सकल ब्राह्मण समाज गरोठ के डी. पी. मिश्रा, अभिभाषक, के. के. भट्ट पूर्व प्राचार्य, दीवाकर उपाध्याय, अनिल व्यास, अजय शर्मा, अजय मिश्रा, चंद्रशेखर शर्मा चन्दु सर उपस्थित रहे।
Discussion about this post