मध्य प्रदेश

जिले में मिशन इंद्रधनुष 5.0 की हुई शुरूआत

दमोह : जिले के दमोह शहरी क्षेत्र सहित सभी विकासखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के प्रथम चरण की शुरूआत आज की गई। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि नियमित टीकाकरण को सबलता देने एवं मीजल्स-रूबेला बीमारी पर विजय प्राप्त करने के उद्देश्य से सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत 4190 बच्चों एवं 957 गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण इस अभियान के दौरान किया जायेगा। सप्ताह भर चलने वाले इस टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त के दौरान समुदाय के निकट वार्ड/गांव में 1170 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे है। आईए हम सब मिलकर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सबलता देने एवं मीजल्स-रूबेला निर्मुलन अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाकर देश/प्रदेश हित में स्वस्थ एवं खुशहाल प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।

             मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बेक ने बताया पोलियो उन्मूलन एवं मातृ-नवजात टिटनेस को समाप्त किया जा चुका है। वर्ष 2023 में मीजल्स-रूबेला जैसी घातक बीमारी का निर्मूलन किया जायेगा। शून्य से 2 वर्ष के ऐसे बच्चे जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है अथवा अपूर्ण है, उन्हें 07 अगस्त से 12 अगस्त के दौरान गांव एवं वार्ड में बनाये गये नजदीकी टीकाकरण सत्र में लाकर टीके के डोज दिलायें। इसी प्रकार मीजल्स-रूबेला के टीकों से छूटे हुए 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पूर्ण टीकाकरण करायें।

Suresh Dubey