मनासा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत हांसपुर में दिनांक 2 जनवरी रविवार को मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा गांव में बने मनासा रोड़ पर मुख्य नाले पर 19.78 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ड्रेनेज चेनल निर्माण का लोकार्पण किया गया, साथ ही विधायक ने अपने उद्बोधन में ग्राम वासियो को गांव में हुए विकास कार्य व आगे भी होने वाले कई विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी। व लोगो को किस तरह की खेती करनी चाहिए जिससे उनका रोजगार और बढ़ सके व युवाओं को अपनी पढ़ाई व रोजगार के बारे में समझाया।
इस दौरान मुख्य अथिति के रूप में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत, जिला महामंत्री राजेश लढ़ा, जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, जिला उपाध्यक्ष पुष्कर झंवर, जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी, भाजपा नेता घनश्याम मोरी व भाजपा कार्यकर्ता एवं समस्त पंचायत कर्मचारी सरपंच, सचिव, सह सचिव ओर ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Discussion about this post