मनासा। दिनांक 19 दिसम्बर सोमवार को महिला बाल विकास विभाग द्वारा नीमच जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना मनासा के सेक्टर लोडकिया एवं महागढ की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षक को मोबाइल वितरित किए गए। उक्त मोबाइल विभाग द्वारा विभागीय एमआई एस पोषण ट्रैकर ऐप एवं संपर्क ऐप में विभागीय हितग्राहियों की मूलभूत एवं प्रतिदिन की गतिविधियों को दर्ज करने के लिए शासन की योजनान्तर्गत परियोजना अधिकारी अशोक ज्ञानवानी ने दिए। इस अवसर पर पर्यवेक्षक रानी आर्य ने उपस्थित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लोड़किया स्थित आंगनवाडी केंद्र पर मोबाईल फोन दिए गए। सभी को मोबाइल विभाग की गतिविधियों के लिए वितरण किए गए।
आंगनवाड़ी