संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
नीमच। नारायणी माता मंदिर नीमच पर जिला सेन समाज, तहसील सेन समाज एवं मंदिर समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सभी चयनित, जिला सेन समाज एवं तहसील निर्वाचन की चर्चा, सामूहिक विवाह सम्मेलन की चर्चा, नारायणी धाम मंदिर विकास समिति निर्वाचन विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आम सहमति बन गई मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदीश राठौर की विदाई की जिसमे आपके कार्यकाल को सराहा गया साथ ही नए अध्यक्ष के रूप में सर्व सम्मति से नरेंद्र चांगल को नया अध्यक्ष बनाया गया जो अब अपनी नई टीम का गठन करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सेन समाज संगठन अध्यक्ष दीपक गेहलोत ने की एवं कार्यक्रम का संचालन करण कुमार टांक ने किया एवं कार्यक्रम मैं कैलाश राठौर निर्वाचन अधिकारी, दिनेश राठौर, पंकज राठौर डिकेन, जिला युवा अध्यक्ष भरत सिसोदिया, जिला अध्यक्ष युवा महिला सेन समाज संगठन अनीता समरथ सेन पालसोड़ा, ओमप्रकाश राठौर डिकेन, भरतलाल गेहलोत जयसिंहपुरा, ओमप्रकाश चांगल, नरेंद्र चांगल, चंद्रेश सेन, हरिप्रसाद गेहलोत, दशरथ बनभेरु मनासा, राजेश सेन पालसोडा, भंवर सेन पालरा खेड़ा, कमल अटल, हरदेव भाटी जीरन, सोनू सेन सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष, एवं अन्य सभी ने संबोधित किया इस अवसर पर समाज के जिला सचिव मुकेश गंगवाल, मदनलाल चौहान, महेंद्र चोहान, बाबूलाल देवड़ा नीमच तहसील अध्यक्ष, नरेंद्र गेहलोत तहसील युवा अध्यक्ष नीमच, नीमच तहसील युवा उपाध्यक्ष चमन सेन, शांतिलाल संजय सेन मनीष सेन कनावटी, अनूप सेन चिताखेडा, राधेश्याम गेहलोत, दिनेश सेन जयसिंगपूरा, समरथ देवड़ा बामनिया, शिव चांगल, अंशुल चांगल, सुगन सेन, सुरेन्द्र, राजेश नरेडिया, जगदीश बंटी, जगदीश बोराना मनासा, तहसील युवा अध्यक्ष मनासा ललित सेन अल्हेड, तहसील अध्यक्ष भरत राठौर डिकेंन, तहसील युवा अध्यक्ष जावद अजय सेन, बिल्लू सेन, अवंतीलाल राठौर डीकेन वाले, जिला युवा सचिव प्रहलाद सेन दडोली, तहसील अध्यक्ष मनासा देवीलाल पावटी, राजेंद्र देवड़ा भादवामाता, सत्यनारायण सेन एवं अन्य सभी जागरूक समाज जन उपस्थित रहे जिसमे स्वल्पाहार की व्यवस्था बाबूलाल देवड़ा नीमच तहसील अध्यक्ष, नरेंद्र गेहलोत तहसील युवा अध्यक्ष नीमच, शांतिलाल कनावटी, हरिप्रसाद गेहलोत द्वारा की गई।
Discussion about this post